इन्फोसिस (Infosys) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में इन्फोसिस (Infosys) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 3057 रुपये तक नीचे लुढ़क गया।

दोपहर 2 बजे यह 3.35% के नुकसान के साथ 3058.15 रुपये पर है। 

खबर है कि यूबीएस ने इन्फोसिस की रेटिंग खरीदारी से घटा कर बिकवाली कर दी है। (शेयर मंथन, 07 मई 2014)