एमऐंडएम (M&M) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर बाव में मजबूती बनी हुई है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 2.98% तक चढ़ गया, जो कि इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है।  दोपहर 3 बजे यह 2.98% की बढ़त के साथ 1095 रुपये पर है। 

खबर है कि एमऐंडएम के मोहाली स्थित ट्रैक्टर उत्पादन संयंत्र में हड़ताल पर गये कर्मचारी काम पर लौट आये हैं। प्रबंधन और कर्मचारी संघ के बीच विवाद को आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया है। (शेयर मंथन, 09 मई 2014)