शेयर बाजार में ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 225.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:52 बजे यह 3.99% की बढ़त के साथ 222.70 रुपये पर है।
खबर है कि ओबेरॉय रियल्टी ने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचरों के जरिये 750 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है। इस पूँजी का इस्तेमाल मुंबई के बोरीवली में भूमि अधिग्रहण में किया जायेगा। (शेयर मंथन, 15 मई 2014)