ओएनजीसी (ONGC) के शेयर उछले

शेयर बाजार में ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil & Natural Gas Corporation) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 405.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12 बजे यह 5.14% की मजबूती के साथ 404.75 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि 16 मई 2014 को एकदिनी कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3.56 ट्रिलियन पर अब तक के सर्वकालिक शिखर पर पहुँच गया। 16 मई को एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 416.35 रुपये पर नये शिखर पर पहुँच गया। हालाँकि यह 1.19% की बढ़त के साथ 384.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मई 2014)