शेयर बाजार में सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 575.20 रुपये तक नीचे लुढ़क गया है। सुबह 11:55 बजे यह 1.70% के नुकसान के साथ 577.30 रुपये पर है।
खबर है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने सन फार्मा की गुजरात स्थित करखादी उत्पादन इकाई को चेतानी पत्र जारी किया है। (शेयर मंथन, 21 मई 2014)