शेयर बाजार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 2028.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
सुबह 11:16 बजे यह 2.62% की बढ़त के साथ 2010.45 रुपये पर है।
खबर है कि मिस्र (Egypt) सरकार ने देश में बजाज ऑटो के दोपहिया और तिपहिया वाहनों के आयात पर लगी रोक हटा दी है। गौरतलब है कि फरवरी 2014 में मिस्र सरकार ने बजाज ऑटो के इन वाहनों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। (शेयर मंथन, 22 मई 2014)