शेयर बाजार में कालिंदी रेल निर्माण (Kalindee Rail Nirman) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 9.98% के नुकसान के साथ 122.20 रुपये पर है।
खबर है कि कालिंदी रेल के निदेशक मंडल ने टेक्समाको रेल ऐंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
शेयर बाजार में टेक्समाको रेल के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में यह 7.61% की बढ़त के साथ 106 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 मई 2014)