आरकॉम (RComm) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 143.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:12 बजे यह 3.03% की मजबूती के साथ 142.90 रुपये पर है। 

खबर है कि चीन की सिटीक दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की समुद्रगत (अंडरसी) केबल कारोबार में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की प्रक्रिया में है। (शेयर मंथन, 23 मई 2014)