दोपहर के कारोबार में बाजार की तेजी बढ़ी

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी का रुख बना हुआ है।

आज नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिये जाने की वजह से बाजार का जोश बढ़ा है।सेंसेक्स (Sensex) 25,000 और निफ्टी (Nifty) 7,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गये हैं। हालाँकि अभी निफ्टी 7,500 के स्तर से नीचे आ गया है। 

दोपहर 1:21 बजे सेंसेक्स 367 अंक यानी 1.49% की मजबूती के साथ 25,060 पर है। निफ्टी 99 अंक यानी 1.35% चढ़ कर 7,466 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.84% की मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.54% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.72% की मजबूती है। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स और ऑटो क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख है।

क्षेत्रो के लिहाज से आज कैपिटल गुड्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा 5.10% की तेजी है। ऑटो में 3.03%, पावर में 2.11%, धातु में 1.96%, आईटी में 1.13% की मजबूती है। टीईसीके में 0.98%, तेल-गैस में 0.91%, बैंकिंग में 0.68% और एफएमसीजी में 0.49% की बढ़त है। दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.64%, हेल्थकेयर में 0.17% और रियल्टी में 0.13% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 26 मई 2014)