मजबूत बिक्री आँकड़ों की वजह से शेयर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर भाव में लगातार दूसरे दिन मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 2,439 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:40 बजे यह 1.91% की बढ़त के साथ 2,429.50 रुपये पर है।
गौरतलब है कि मई 2013 में 5,57,890 वाहनों की तुलना में मई 2014 में कंपनी ने 6,02,481 वाहनों की बिक्री की। इस तरह साल दर साल आधार पर कंपनी की बिक्री में 8% का इजाफा हुआ है। (शेयर मंथन, 03 जून 2014)