शेयर बाजार में स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) के शेयर भाव में लगातार दूसरे दिन मजबूती बनी हुई है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 634.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:55 बजे यह 3.15% की बढ़त के साथ 618.60 रुपये पर है।
गौरतलब है कि स्ट्राइड्स को अपनी मेथोक्सैलन के 10 एमजी कैप्सूल की बिक्री के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है। यह उत्पाद कपनी के बैंगलुरु स्थित उत्पादन संयंत्र में तैयार किया जायेगा और यहाँ से सीधे अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए भेजा जायेगा। (शेयर मंथन, 09 जून 2014)