जेएमटी ऑटो (JMT Auto) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में जेएमटी ऑटो (JMT Auto) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 10.2% तक चढ़ गया। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.99% की बढ़त के साथ 426.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 जून 2014)

गौरतलब है कि 10 जून 2014 को कंपनी की निदेशक मंडल बैठक में 5:2 अनुपात की दर से बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी गयी है।