शेयर बाजार में एडीएफ फूड्स (ADF Foods) के शेयर भाव में शानदार तेजी बनी हुई है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 63.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:10 बजे यह 16.51% की मजबूती के साथ 61.40 रुपये पर है।
मीडिया खबरों के मुताबिक प्रमोटरों ने ब्लॉक सौदो के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 4-4.5% की हिस्सेदारी खरीदी है। (शेयर मंथन, 12 जून 2014)