पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 60.85 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1:50 बजे यह 6.08% की मजूबती के साथ 59.30 रुपये पर है। 

खबर है कि खुले बाजार (ओपन मार्किट) सौदे के जरिये संस्थागत निवशकों ने कंपनी के 20 लाख से अधिक शेयर 11.5 करोड़ रुपये में खरीद लिये हैं। (शेयर मंथन, 19 जून 2014)