शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार छठे दिन मजबूती रही।
अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदों से बाजार को बल मिला। डॉव जोंस रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 26 अंक यानी 0.15% की बढ़त के साथ 16.947 पर रहा। नैस्डैक 9 अंक यानी 0.20% की मजबूती के साथ 4,368 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 3 अंक यानी 0.17% की बढ़त के साथ 1,963 पर बंद हुआ।
पूरे हफ्ते की बात करें तो डॉव जोंस में 1% की मजबूती रही। नैस्डैक में 1.3% और एसऐंडपी 500 सूचकांक में 1.4% की तेजी रही।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का जुलाई वायदा भाव 0.59 डॉलर चढ़ कर 106.64 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का जुलाई फ्यूचर 0.70 डॉलर की मजबूती के साथ 1,314.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 21 जून 2014)