रेलवे शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर : ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers)

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार अस्थिर रहने की संभावना है।

इराक में जारी संकट की वजह से घरेलू बाजार में उथल-पुथल रह सकती है। इससे कच्चे तेल की कीमतों मे उछाल की भी संभावना जतायी जा रही है। अल नीनो के खतरे के साथ सामान्य से कम मानसून भी बाजार के लिए चिंता का विषय बना रहेगा। 

रेल किरायों में बढ़ोतरी की वजह से अगले सप्ताह रेलवे शेयरों पर असर पड़ सकता है। क्योंकि रेलवे के किरायों मे बढ़ोतरी की घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद की गयी है। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने फिलहाल कम ब्याज दरें जारी रखने की घोषणा की है। हालाँकि इराक में जारी संकट से कच्चे तेल की आपूर्ति पर असर देखने योग्य होगा। इसके साथ ही विश्व भर के कई देशों में आगामी सप्ताह में कई अहम आर्थिक आँकड़ें भी जारी किये जायेंगे, जिनसे घरेलू बाजार पर होने वाले प्रभाव पर नजरें बनी रहेंगी। (शेयर मंथन, 21 जून 2014)