चीनी (Sugar) कंपनियों के शेयर उछले

चीनी पर आयात शुल्क बढ़ने की खबर से शेयर बाजार में चीनी (Sugar) कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

सरकार ने चीनी पर आयात शुल्क 15% से बढ़ा कर 40% कर दिया है। इसके साथ ही चीनी कंपनियों को निर्यात पर मिलने वाली छूट सितंबर तक बढ़ाने का भी फैसला किया गया है। सरकार ने पेट्रोल में 10% एथेनॉल मिलाने को भी मंजूरी दी है। 

शेयर बाजार में मवाना शुगर्स (Mawana Sugars) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 3 बजे यह 4.97% की मजबूती के साथ 15.85 रुपये पर है। 

बीएसई में धामपुर शुगर मिल्स (Dhampur Sugar Mills) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। यह 6.82% की मजबूती के साथ 65 रुपये पर है। 

शेयर बाजार में श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के शेयर भाव में मजबूती है। बीएसई में यह 9.76% की मजबूती के साथ 29.25 रुपये पर है।  

बीएसई में धारानी शुगर्स ऐंड केमिकल्स (Dharani Sugars & Chemicals) का शेयर 4.24% की मजबूती के साथ यह 33.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 जून 2014)