इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 318 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:27 बजे कंपनी का शेयर भाव 3.22% की बढ़त के साथ 312.70 रुपये पर है।

केंद्र सरकार ने कंपनी को नवरत्न का दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

(शेयर मंथन, 25 जून 2014)