शेयर बाजार में व्हील्स इंडिया (Wheels India) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 870 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:18 बजे यह 4.38% की मजबूती के साथ 829.05 रुपये पर है।
व्हील्स इंडिया ने कंपनी के शेयरों में आई इस उछाल के संदर्भ में स्प्ष्टीकरण जारी किया है। कंपनी के मुताबिक हाल ही में ऐसी कोई खबर या घटना नहीं हुई है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखा जा सके। कंपनी शेयरों में उछाल के कारणों से परिचित नहीं है। (शेयर मंथन, 26 जून 2014)