शेयर बाजार में टाटा पावर (Tata Power) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 110.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:40 बजे यह 2.80% की बढ़त के साथ 110.20 रुपये पर है।
गौरतलब है कि टाटा पावर ने पीटी केपीसी (PT KPC) में 5% और केपीसी से संबंधित बिजली इन्फ्रा कंपनियों में 30% हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑप्शन समझौता किया है। कंपनी ने अपनी कर्ज को कम करने के लिए यह समझौता किया है। हालाँकि टाटा पावर की पीटी केपीसी में 25% की हिस्सेदारी बनी रहेगी। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)