शेयर बाजार में अडानी पोर्टस ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 282.59 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1:26 बजे यह 2.16% की बढ़त के साथ 281.10 रुपये पर है।
गौरतलब है कि अडानी पोर्टस ने फ्रांस के सीएमए सीजीएम समूह के साथ मुंद्रा पोर्ट पर एक नये कंटेनर टर्मिनल के विकास के लिए एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया है। यह मुंद्रा पोर्ट पर चौथा कंटेनर टर्मिनल होगा। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)