रेल बजट के बाद आज शेयर बाजार में रेलवे कंपनियों के शेयर भाव में लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट बनी हुई है।
बीएसई में टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 16.52% के नुकसान के साथ 97.50 रुपये पर है।
शेयर बाजार में कालिंदी रेल निर्माण (Kalindee Rail Nirman) के शेयर भाव में गिरावट है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 4.98% की गिरावट के साथ 122.20 रुपये पर है।
बीएसई में टीटागढ़ वैगंस (Titagarh Wagons) के शेयर ने भी निचला सर्किट छू लिया है। यह 5.00% के नुकसान के साथ 298.35 रुपये पर है।
शेयर बाजार में बीएमईएल (BEML) के शेयर भाव में तेज गिरावट बनी हुई है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 5.00% के नुकसान के साथ 736.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)