शेयर बाजार में जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 25.80 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:46 बजे यह 6.50% के नुकसान के साथ 26.60 रुपये पर है।
10 जुलाई को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में 31.50 रुपये प्रति शेयर के भाव से योग्य क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 468,817,097 शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2014)