आडवाणी होटल्स (Advani Hotels) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में आडवाणी होटल्स ऐंड रिजॉर्ट्स (Advani Hotels & Resorts) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 20.00% की मजबूती के साथ 51.60 रुपये पर है। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईटीसी (ITC) गोवा में आडवाणी होटल्स का आलीशान होटल 700 करोड़ रुपये में खरीद सकता है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2014)