जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 108.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:23 बजे यह 1.83% की बढ़त के साथ 105.65 रुपये पर है।  

खबर है कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अरबपति निवेशक शिवानंद शंकर मानकेकर ने जैन इरिगेशन कंपनी में 82.6 लाख शेयर यानी लगभग 1.86% हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन 15 जुलाई 2014)