आईडीएफसी (IDFC) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में आईडीएफसी (IDFC) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 164.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर है। दोपहर 02:55 बजे यह 8.67% की मजबूती के साथ 163 रुपये पर है। 

खबर है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कंपनी को बुनियादी ढाँचे क्षेत्र के लिए कर्ज जुटाने में ढिलाई दी है।(शेयर मंथन, 16 जुलाई 2014)