गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट रही। वैश्विक राजनीतिक हालात पर चिंता बढ़ने की वजह से अमेरिकी बाजार पर दबाव बना।
मलेशिया एयरलाइंस के एक विमान के रूस की सीमा के करीब यूक्रेन में क्रैश हुआ है। डॉव जोंस 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 161 अंक यानी 0.94% की गिरावट के साथ 16,977 पर रहा। नैस्डैक 63 अंक यानी 1.41% की कमजोरी के साथ 4,363 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 23 अंक यानी 1.18% की कमजोरी के साथ 1,958 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का अगस्त वायदा भाव 0.51 डॉलर चढ़ कर 103.70 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में कमजोरी रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का अगस्त फ्यूचर 0.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,316.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
(शेयर मंथन, 18 जुलाई 2014)