फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) के शेयर चढ़े, एमसीएक्स (MCX) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

एमसीएक्स (MCX) में हिस्सेदारी बेचने की खबर से शेयर बाजार में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 288.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:43 बजे यह 4.17% की बढ़त के साथ 278.50 रुपये पर है। 

मल्टी कमोडिटीड एक्सचेंज (MCX) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 895 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:48 बजे यह 9.13% की मजबूती के साथ 858 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2014)