पैनिशिया बायोटेक (Panacea Biotec) के शेयर उछले

शेयर बाजार में पैनिशिया बायोटेक (Panacea Biotec) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 188.80 रुपये तक चढ़ गया। दोपहर 12 बजे यह 14.89% की मजबूती के साथ 186 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी ने 250 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की योजनाओं को मंजूरी दी है। कंपनी के निदेशक मंडल की 1 अगस्त को होने वाली बैठक में इस पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2014)