निफ्टी (Nifty) 7,700 के पार

दोपहर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मजबूती का रुख है।

निफ्टी (Nifty) 7,700 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चढ़ गया है।

दोपहर 2:45 बजे सेंसेक्स 180 अंक यानी 0.70% की मजबूती के साथ 25,904 पर है। निफ्टी 62 अंक यानी 0.80% चढ़ कर 7,745 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.54% की गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.95% की मजबूती है। आज के कारोबार में ऑटो और रियल्टी क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख है

क्षेत्रो के लिहाज से आज ऑटो क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2.13% की मजबूती बनी हुई है। रियल्टी में 1.36%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.13%, हेल्थकेयर में 0.83%, धातु में 0.73%, एफएमसीजी में 0.38%, आईटी में 0.34%, तेल-गैस में 0.32%, टीईसीके में 0.31%, बैंकिंग में 0.40% और पावर में 0.11% की मजबूती है। दूसरी ओर, कैपिटल गुड्स में 0.22% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2014)