गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industris) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industris) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 338.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:17 बजे यह 2.17% की बढ़त के साथ 335 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 47% बढ़ कर 78 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 53 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 24% बढ़ कर 2,326 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,880 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2014)