मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 26,413 और निफ्टी (Nifty) 7,880 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर रहे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 288 अंक यानी 1.10% की मजबूती के साथ 26,391 पर रहा। निफ्टी 82 अंक यानी 1.06% चढ़ कर 7,874 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप (CNX Midcap) में 1.65% की बढ़त रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.80% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 2.27% की तेजी रही। क्षेत्रों के लिहाज से आज तेल-गैस और बैंकिग में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
कमजोर एशियाई संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार के शुरुआती मिनट में बाजार की बढ़त में कमी आयी और यह लाल निशान पर चला गया। इस दौरान सेंसेक्स 26,075 और निफ्टी 7779 तक चले गये। हालाँकि कारोबार के पहले ही घंटे में बाजार सँभल कर हरे निशान पर आ गया। निफ्टी ने 7,800 के स्तर को पार कर लिया। फिर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ता गया। वैसे-वैसे बाजार की मजबूती भी बढ़ती गयी। दोपहर के कारोबार में भी बाजार की बढ़त कायम रही। यूरोपीय शेयर बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार की बढ़त में और इजाफा हुआ। कारोबार के अंतिम घंटों में सेंसेक्स 26,413 और निफ्टी 7,880 तक चढ़ गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में ऊपरी स्तरों के आसपास ही बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज तेल-गैस क्षेत्र को सबसे ज्यादा 2.64% का फायदा हुआ। बैंकिंग में 2.36%, कैपिटल गुड्स में 2.33%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.71%, ऑटो में 1.59%, पावर में 1.51%, धातु में 1.47%, रियल्टी में 1.37% और हेल्थकेयर में 1.27% की तेजी रही। टीईसीके में 0.26% की बढ़त रही। दूसरी ओर, एफएमसीजी में 0.44% और आईटी में 0.41% की गिरावट रही।
(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2014)