जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1795 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:22 बजे यह 3.18% की बढ़त के साथ 1790.15 रुपये पर है। 

कंपनी की 19 अगस्त 2014 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। कंपनी में एफआईआई की शेयर हिस्सेदारी 49% से बढ़ा कर 75% कर दी है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2014)