बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीतिगत बैठक के मिनट्स जारी होने से बाजार में अस्थिरता रही।
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें जल्द बढ़ाये जाने की संभावना है। कारोबार के अंत में डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए, जबकि नैस्डैक लाल निशान पर बंद हुए। डॉव जोंस 60 अंक यानी 0.35% की मजबूती के साथ 16,979 पर रहा। नैस्डैक 1 अंक यानी 0.02% की मामूली कमजोरी के साथ 4,526 पर एकदम सपाट और एसऐंडपी 500 सूचकांक 5 अंक यानी 0.25% की बढ़त के साथ 1,987 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude oiI) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का सितंबर वायदा भाव 0.06 डॉलर गिर कर 93.39 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का सितंबर फ्यूचर 5.39 डॉलर की गिरावट के साथ 1,292.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2014)