स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.96% की बढ़त के साथ 60.35 रुपये पर है। 

ऐसी उम्मीदें हैं कि सरकार के डिजिटल इंडिया योजना से सबसे अधिक फायदा स्टरलाइट टेक को मिलेगा। गौरतलब है कि बुधवार को कैबिनेट ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के ब्लूप्रिंट को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2014)