शेयर बाजार में यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2381 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 3 बजे यह 2.23% के नुकसान के साथ 2400.90 रुपये पर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने यूनाइटेड स्पिरिट्स को निफ्टी और अन्य दूसरे सूचकांकों से बाहर कर दिया है। 19 सितंबर 2014 को यूनाइटेड स्पिरिट्स निफ्टी से बाहर हो जायेगा। एक्सचेंज ने इसकी जगह जी इंटरटेनमेंट को निफ्टी में शामिल किया है। यूनाइटेड स्पिरिट्स निफ्टी के साथ-साछ सीएनएक्स निफ्टी जूनियर इंडेक्स, सीएनएक्स 100 सूचकांक, सीएनएक्स 200 सूचकांक, सीएनएक्स 500 सूचकांक आदि सूचकांको से भी बाहर हो गया है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2014)