रैनबैक्सी लैब (Ranbaxy Lab) के शेयर लुढ़के

जुर्माना लगने की खबर से शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 626.60 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:55 बजे यह 1.56% के नुकसान के साथ 631.10 रुपये पर है। 

ऐसी खबर है कि अमेरिका में कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है। अमेरिका के टैक्सस शहर ने कंपनी पर 242 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2014)