ऐक्सिस बैंक (Axis BANK) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में ऐक्सिस बैंक (Axis BANK) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 405 रुपये तक ऊपर चढ़ गाया। दोपहर 2:10 बजे यह 1.25% की बढ़त के साथ 403.70 रुपये पर है। गौरतलब है कि 21 अगस्त 2014 को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 6,000 करोड़ रुपये तक की लंबी अवधि के बॉन्ड/नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने को मंजूरी दी है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2014)