ट्राइडेंट (Trident) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में ट्राइडेंट (Trident) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसी में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 27.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:38 बजे यह 9.88% की मजबूती के साथ 26.70 रुपये पर है। 

खबर है कि रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)