सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में दोपहर 2:15 कंपनी का शेयर 102.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:20 बजे यह 2.81% की बढ़त के साथ 100.65 रुपये पर है।

खबर है कि सोनाटा सॉफ्टवेयर ने रेजोपिया इंक (Rezopia Inc) में हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)