डॉव जोंस (Dow Jones) में हल्की बढ़त

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मिला-जुला रुझान रहा।

यूरोपियन सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीतिगत बैठक से पहले बाजार पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा, लेकिन नैस्डैक और एसऐंडपी 500 सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। डॉव जोंस 11 अंक यानी 0.06% की बढ़त के साथ 17,078 पर रहा। नैस्डैक 26 अंक यानी 0.56% की गिरावट के साथ 4,573 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 2 अंक यानी 0.08% गिर कर 2,001 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2014)