जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) के शेयर टूटे

शेयर बाजार में जेपी एसोसिएट्स (JP Associates) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 36.80 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12 बजे यह 14.43% के नुकसान के साथ 39.15 रुपये पर है। 

खबर है कि जेपी इन्फ्रा वेंचर्स (JP Infra Ventures) ने बल्क सौदों के जरिये 46.33 रुपये की दर से जयप्रकाश एसोसिएट्स के 13 लाख से अधिक शेयर बेच दिये हैं। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2014)