मैरिको काया (Marico Kaya) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

आरबीआई (RBI) के फैसले के बाद शेयर  बाजार में मैरिको काया (Marico Kaya) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 650 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1:18 बजे यह 3.20% की बढ़त के साथ 644.25 रुपये पर है। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी निवेशकों को कंपनी की 40% तक की चुकता पूँजी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद विदेशी निवेशक पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट योजना के तहत कंपनी में 40% तक का निवेश कर सकते हैं। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2014)