सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceuticals Industries) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 808 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:13 बजे यह 4.22% के नुकसान के साथ 823.40 रुपये पर है। 

खबर है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) कंपनी की गुजरात के हलोल स्तित उत्पादन इकाई में जाँच कर रही है। यूएसएफडीए द्वारा यह आकस्मिक जाँच हाल ही में सन फार्मा की दवाओं के बाजार से रिकॉल की बढ़ती घटनाओं की वजह से किया गया है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2014)