बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 289 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:30 बजे यह 1.97% की बढ़त के साथ 287 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कंपनी को राजीव गाँधी ग्राम विकास योजना के तहत आठ परियोजनाओं के लिए 518.46 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को मध्य प्रदेश पूर्वक्षेत्र विद्युत वितरण कपंनी से जबलपुर और भोपाल में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यों के लिए ठेके प्राप्त हुए हैं। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2014)