रेटिंग डाउनग्रेड किये जाने की वजह से शेयर बाजार में वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 316 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1 बजे यह 15.46% के नुकसान के साथ 320 रुपये पर है।
भारी मुनाफावसूली की वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट बनी हुई है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने वीनस की बैंक सुविधाओं पर रेटिंग बीबी+ से घटा कर डी कर दी है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2014)