मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। यूरोपियन अर्थव्यवस्था से मिल रहे खराब संकेतों और सीरिया में हवाई हमलों की खबरों से बाजर में गिरावट बढ़ी।
भूराजनीतिक तनाव के बीच अमेरिकी वित्तीय विभाग कर कटौती के लिए कदम उठा रहा है। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 117 अंक यानी 0.68% की गिरावट के साथ 17,056 पर रहा। नैस्डैक 19 अंक यानी 0.42% की कमजोरी के साथ 4,509 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 12 अंक यानी 0.58% गिर कर 1,983 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का अक्टूबर वायदा भाव 0.09 डॉलर गिर कर 90.47 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का अक्टूबर फ्यूचर 1.30 डॉलर की मजबूती के साथ 1,226.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2014)