बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। फेडरल रिजर्व के मिनट्स में ब्याज दरों पर नरम रुख से बाजार को बल मिला।
फिलहाल, ब्याज दरें नहीं बढ़ने की उम्मीदों से बाजार का जोश बढ़ा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 275 अंक यानी 1.64% की मजबूती के साथ 16,994 पर रहा। नैस्डैक 83 अंक यानी 1.90% चढ़ कर 4,469 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 34 अंक यानी 1.75% की मजबूती के साथ 1,969 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का नवंबर वायदा भाव 0.32 डॉलर चढ़ कर 87.63 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का नवंबर फ्यूचर 18.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,224.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2014)