कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 667.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:10 बजे यह 1.74% की बढ़त के साथ 663.30 रुपये पर है। 

ड्यूटशे बैंक (Deutsche Bank) ने कंपनी के शेयर पर रेटिंग अपग्रेड की है। कंपनी के शेयर पर रेटिंग होल्ड से खरीदारी कर दी गयी है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2014)