शेयर बाजार में पोलारिस फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Polaris Financial Technologies) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया है। यह 15.00% के नुकसान के साथ 209.45 रुपये पर है।
पोलारिस फाइनेंशियल की अपने इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना के डीमर्जर की योजना है। कंपनी ने 10 अक्टूबर 2014 की तारीख इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना के शेयरों की बिकवाली के लिए सुनिश्चित की है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2014)